नई दिल्ली, (mediasaheb.com) । पांच दिन की स्थिरता के बाद तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में कटौती की है। ऑयल मार्केटिंग कंपनी ( OMC ) ने गुरुवार को पेट्रोल छह पैसे प्रति लीटर और डीजल पांच पैसे प्रति लीटर तक सस्ता कर दिया। ओएमसी रोजाना सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल के बदले हुए रेट लागू करती है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतों में पांच पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है, जबकि दिल्ली में पेट्रोल का भाव छह पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है। वहीं दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में डीजल की कीमत में पांच पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है, जबकि कोलकाता में डीजल की कीमत में चार पैसे की कटौती की गई है।
चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के रेटआईओसी के अनुसार ग्राहकों को राजधानी दिल्ली, मायानगरी मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 71.95 रुपये, 77.62 रुपये, 74.66 रुपये और 74.75 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर उपलब्ध होगा। वहीं, देश के चारों महानगरों में डीजल के लिए क्रमश: 65.20 रुपये, 68.36 रुपये, 67.59 रुपये और 68.89 रुपये प्रति लीटर का भुगतान करना होगा। (हि.स.)