रायपुर,(mediasaheb.com) छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पद्म विभूषण हबीब तनवीर के नाम पर 14 दिसंबर से आयोजित होने वाले राष्ट्रीय नाट्य स्पर्धा ( #National theatrical competition) में देशभर से कई नाट्य समूह शामिल होंगे।
छत्तीसगढ़ फिल्म एंड विजुअल आर्ट सोसाइटी ( #Chhattisgarh Film and Visual Art Society) के अध्यक्ष सुभाष मिश्र ने आज यहां इसकी जानकारी देते हुए बताया कि हबीब तनवीर के नाम से उनके शहर रायपुर में नाट्य गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राष्ट्रीय नाट्य स्पर्धा का आयोजन 14 से 18 दिसंबर तक राजधानी में किया जा रहा है। (वार्ता)