वेलिंगटन, (mediasaheb.com) न्यूजीलैंड में ज्वालमुखी विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर 18 हो गई हैं। इनमें वे 2 लापता लोग भी शामिल हैं जिनकी लाशें नहीं मिली हैं। यह जानकारी पुलिस (#Police ) ने रविवार को दी।
बीबीसी (#BBC ) के मुताबिक, 2 लापता लोगों के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है। तलाशी अभियान दल को रविवार (#Sunday ) को भी कुछ हाथ नहीं लगा। इस संबंध में कयास लगाए जा रहे थे कि इन दोनों की लाशें समुद्र में हो सकती है, लेकिन गोताखोरों को भी कुछ नहीं मिला।
पुलिस उपायुक्त माइक क्लेमेंट के मुताबिक, इस बात की प्रबल संभावना है कि सोमवार (#Monday ) को जहां ये लोग अंतिम बार देखे गए थे, वहां से समुद्र की धारा के साथ बह गए होंगे।
विदित हो कि जब ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ उस समय द्वीप पर 46 लोग थे जिनमें 18 लोगों की मौत हो चुकी है। इनके अलावा 26 लोगों को बचा लिया गया था जिनका न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के अस्पतालों (#Hospital’s ) में इलाज चल रहा है। इनमें 18 की हालत गंभीर है, इसलिए मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। (हि.स.)।