मुंबई, (media saheb.com) बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही ने ‘स्वैग से स्वागत’ पर बेली डांस किया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
नोरा क्रिसमस और नए वर्ष की स्वागत की तैयारियों में लगी हुई है। इस बीच नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह सलमान खान और कैटरीना कैफ के गाने ‘स्वैग से स्वागत‘ पर बेली डांस कर रही है। इसमें नोरा को लाल कलर की ड्रेस पहने शानदार अंदाज में बेली डांस करते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर इस गाने को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है।
नोरा फतेही, कमरिया, दिलबर और ओ साकी-साकी जैसे गाने पर दमदार डांस कर चुकी है। वह अंतिम बार रेमो डिसूजा की फिल्म स्ट्रीट डांसर 3D में भी नजर आई थी। इस फिल्म में उनके अलावा वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की भी अहम भूमिका थी।(वार्ता) (the states. news)
Previous Articleसैफ अली खान की फिल्म तांडव का टीजर रिलीज
Next Article ट्वीटर पर “छत्तीसगढ़ स्वाभिमान के दो साल “ की धूम