छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों में 11640 प्रत्याशी
रायपुर ( mediasaheb.com) छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों में नामांकन पत्रों की जांच के बाद 11 हजार 640 उम्मीदवार मैदान में शेष रह गए है।
राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार नामांकन पत्रों की जांच में 84 उम्मीदवारों के विभिन्न कारणों से रद्द कर दिए गए। नामांकन पत्रों ( #Nomination papers ) की जांच के बाद अब रायपुर में सबसे ज्यादा 1081 अभ्यर्थी मैदान में है। नाम निर्देशन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि आज 09 दिसम्बर है। आज ही चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची जारी होगी और उन्हें रिटर्निंग ऑफिसर ( #Returning officer ) द्वारा निर्वाचन प्रतीकों का आबंटन किया जाएगा। (वार्ता)