नारायणपुर, (media saheb.com) नारायणपुर जिले के हिरंगई झारा में नक्सलियों के द्वारा तीन ट्रक को आग के हवाले कर दिया गया है। घटना की पुष्टि पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल ने करते हुए बताया सेमल लकड़ी लेने के लिए कल शाम जगदलपुर से तीन ट्रक नारायणपुर आए थे। राजपुर से 5 किमी दूर नक्सलियों के द्वारा घटना को अंजाम दिया। घटना धनोरा थाना का है। आमदई खदान में निक्को की गतिविधियों के शुरू होने से नक्सली हलचल बढ़ गई है। नक्सली घटना से इलाके में दहशत है।(वार्ता)
Previous Articleराहुल गांधी 03 फरवरी को छत्तीसगढ़ के दौरे पर
Next Article बस्तर संभाग के जिलों में CORONA के 840 नए मामले