लंदन,( mediasaheb.com) | पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ दिल की जटिल बीमारी से ग्रस्त हैं। उनके निजी डॉक्टर अदनान खान का कहना है कि इलाज से पहले अभी नवाज के कई टेस्ट किए जाएंगे।
डॉक्टर खान ने ट्वीट कर कहा कि नवाज शरीफ की लंदन के रॉयल ब्रॉम्पटन और हेयरफील्ड अस्पताल ( #_Royal_Brompton_&_Hairfield_Hospital) में कॉर्डियोवस्कुलर ( #_Cordovascular )जांच की गई। इसके बाद कॉम्पलिकेटिड कोरोनरी आर्टरी, इस्कीमिक दिल की बीमारी का पता लगा है।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान सरकार द्वारा मेडिकल आधार पर मिली अनुमति के बाद शरीफ 19 नवम्बर को अपने भाई शहबाज शरीफ के साथ लंदन आए थे। इसके बाद शरीफ और उनके परिवारजन ने कई डॉक्टरों से संपर्क किया जो दिल की बीमारी ( #disease ) के विशेषज्ञ हैं। अल-अजीजिया भ्रष्टाचार मामले में इस्लामाबाद उच्च न्यायालय द्वारा जमानत दिए जाने के तीन हफ्ते के बाद वह लंदन आए थे। (हि.स.)।