बीजापुर, (media saheb.com) बीजापुर में नक्सलियों ने आज सबेरे सड़क निर्माण में लगे गिट्टी से भरे 2 टिप्परों को आग लगा दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत शुक्ला ने बताया कि कुटरू थाना के तहत बरकापारा में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था। आज सबेरे हथियारबंद नक्सली आये डीजल टैंक फोड़कर टीप्पर में आग लगा दी। घटना स्थल के लिए पुलिस रवाना हो गया।(वार्ता)
Previous Articleकांकेर जिले में 3 लोगों ने की आत्महत्या
Next Article देश में CORONA मृतकों की संख्या पांच लाख के पार