न्यूयॉर्क, (mediasaheb.com) कार्बन उत्सर्जन और जलवायु परिवर्तन की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए दुनिया भर के 180 देशों के कई शहरों में शनिवार को स्थानीय समयानुसार रात को आठ बजकर 30 मिनट पर बत्ती बुझाकर ‘अर्थ आवर’ मनाया गया। यह जानकारी रविवार को मीडिया रिपाेेर्ट से मिली। उल्लेखनीय है कि अर्थ आवर का प्रचार वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड (विश्व वन्यजीव कोष) करता है।
अर्थ आवर का मुख्य उद्देश्य संसाधनों के इस्तेमाल में कमी करना है। यह पहल खास तौर पर उन देशों के लिए की जाती है जो कार्बन गैस का उत्सर्जन करते हैं और जिनकी वजह से जलवायु परिवर्तन की समस्या बढ़ रही है। अर्थ आवर की शुरुआत सिडनी में साल 2007 में हुई थी। अमेरिका में इस दौरान एम्पायर स्टेट बिल्डिंग की रोशनी को कम कर दिया गया। इसके अलावा हांग-कांग में भी कई भवनों की रोशनी को या तो बंद कर दिया गया या उन्हें मद्धम कर दिया गया। इस दौरान एफिल टावर की बत्ती भी बुझा दी गई। वहीं इटली में करीब चार सौ शहरों ने अर्थ आवर में हिस्सा लिया। (हि.स.)।