संयुक्त राष्ट्र (mediasaheb.com) मानवीय प्रभावों की वजह से दुनिया भर में करीब दस लाख जैविक प्रजातियां विलुप्त होने के कगार पर हैं। यह खुलासा संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट से हुआ है। समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, रिपोर्ट में इस बात को बड़ी सफाई से वर्गीकृत किया गया है कि मनुष्य किस तरह से प्राकृतिक संसाधनों का दुरुपयोग करता है जिस पर उसका अस्तित्व निर्भर है। यह रिपोर्ट आगामी 8 मई को सार्वजनिक की जाएगी, लेकिन इसमें कहा गया है कि स्वच्छ वायु, पेयजल, कार्बनडायक्साइड ग्रहण करने करने वाले वृक्षों, परागन करने वाले कीड़े और प्रोटीन से भरपूर मछलियों की बड़ी तेजी से कमी हो रही है जिसका असर जैव विविधता पर पड़ता है।
इतना ही नहीं अध्ययनकर्ताओं ने माना है कि जैव विविधता का ह्रास और जलवायु परिवर्तन के बीच सीधा संबंध है। विदित हो कि अठारह सौ पृष्ठ की इस संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के सारांश 44 पृष्ठ में तैयार किए गए हैं जिसे 29 अप्रैल से पेरिस होने वाली 130 देशों के प्रतिनिधियों की बैठक में पेश किया जाएगा। (हि.स.)।