स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के बाद दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची सरदार पटेल की प्रतिमा है
अहमदाबाद, (TheStates.News) दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा 182 मीटर ऊंची स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के बाद सरदार वल्लभभाई पटेल की दूसरी सबसे ऊंची प्रतिमा का गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (#CmVijayRupani) ने आज यहां पाटीदार समुदाय की संस्था सरदारधाम के यहां वैष्णोदेवी सर्किल के समीप स्थित परिसर में अनावरण किया।
70 हजार किलो वजन और 50 फुट ऊंची यह प्रतिमा हालांकि स्टेच्यू ऑफ यूनिटी ( #StatueOfunity ) की तुलना में खासी छोटी है पर यह सरदार पटेल की दुनिया भर में दूसरी सबसे ऊंची प्रतिमा है। मजेदार बात यह भी है कि इसकी डिजायन भी स्टेच्यू ऑफ यूनिटी ( #StatueOfunity ) की डिजायन बनाने वाले जाने माने मूर्तिकार पद्म भूषण राम सुतार ने ही तैयार की है। उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल, केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया की मौजूदगी में प्रतिमा के अनावरण के बाद विजय रूपाणि ने कहा कि देश के एकीकरण के शिल्पी सरदार पटेल(#SardarPatel ) की एक और विशाल प्रतिमा का गुजरात (#Gujrat) में अनावरण गौरव की बात है।
सरदारधाम के अध्यक्ष गगजी सुतरिया तथा इसके प्रवक्ता सुभाष डोबरिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कांसे की बनी यह प्रतिमा संस्था के परिसर में लगभग सवा तीन करोड़ रूपये की लागत से स्थापित की गयी है।
ज्ञातव्य है कि मध्य गुजरात (#Gujrat ) के नर्मदा जिले के केवड़िया स्थित स्टेच्यू ऑफ यूनिटी ( #StatueOfunity )का अनावरण अक्टूबर 2018 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (#PmNarendraModi )ने किया था। उस पर 3 हजार करोड़ रूपये से अधिक की लागत आयी है। वह चीन (#Chin ) के स्प्रिंग टेम्पल बुद्धा को पीछे छोड़ते हुए दुनिया (#World ) की सबसे ऊंची प्रतिमा बन गयी है।(वार्ता)