रायपुर, (mediasaheb.com)। बेमेतरा जिले में एक आई-20 कार अनियंत्रित होकर कार तालाब में जा गिरी। कार में सवार 8 लोगों में सभी की दुखद मौत हो गई है। इसमें 3 पुरुष, 4 महिलाएं और एक 1 साल का बच्चा भी है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक सभी घायलों गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन किसी को बचाया नहीं जा सका। यह घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहभट्टा की बताई जा रही है।
आई-20 कार में 7 लोग और एक ड्राइवर या शायद एक ही परिवार के 8 लोग सवार थे और चंदू मुसलापुर में एक पारिवारिक कार्यक्रम में शरीक होने के लिए जा रहे थे। उन्होंने बताया कि लगभग 8 से साढ़े 8 के बीच गाड़ी बेमेतरा क्रॉस करके चंदू मुसलापुर रोड पर निकली है और बहुत स्पीड होने के कारण वहीं तालाब मे डूब गई।
एसपी ने आगे बताया कि 15 मिनट के भीतर ही मौके पर टीम बचाने के लिए पहुंची लेकिन जब तक सभी को बाहर निकाला गया सभी की मौत हो चुकी थी। दूसरी तरफ इस दर्दनाक हादसे के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने देर रात 8 लोगों की मृत्यु पर दुख प्रकट किया। साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन को पीड़ित परिवार के अन्य परिजनों का पता करने और उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है। (हि.स.)