सिओल, (mediasaheb.com) दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन ने सिओल में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए चीन से नकली बारिश कराए जाने में मदद देने का अनुरोध किया है। सरकारी प्रवक्ता किन-इयूई-क्योम ने बताया कि राष्ट्रपति ने अधिकारियों को कोल माइन बर्निंग पावर प्लांट को बंद करने का भी निर्देश दिया है। विशेषज्ञों के अनुसार, सिओल में वायु-प्रदूषण के बढ़ने का एक बड़ा कारण चीन के उद्योगो से निकलने वाला धुआं और स्वदेशी कारों से होने वाला प्रदूषण है। हवा में बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों को अपने घरों से मास्क लगाकर बाहर निकलना पड़ रहा है।
नैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंवायरमेंटल रिसर्च के मुताबिक सिओल में बुधवार को चार बजे तक घूल के कड़ों के स्तर 136 माइक्रोग्राम पर क्यूबिक मीटर दर्ज किया गया है। उल्लेखनीय है कि 75 माइक्रोग्राम के उपर का स्तर बहुत बुरा माना जाता है। सरकारी कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठक में मून ने कहा कि नकली बारिश करवाने की तकनीक में चीन कोरिया से आगे है और उम्मीद जताई कि नकली बारिश करवाने से दोनों देशों में प्रदूषण के स्तर को घटाने में मदद मिलेगी।(हि.स.)।