बैंकाक, (mediasaheb.com) थाइलैंड में सेना समर्थक पार्टी बढ़त बनाए हुई है, लेकिन प्रधानमंत्री प्रयुत चान ओचा सत्तासीन रहने लायक बहुमत हासिल कर पाएंगे या नहीं यह अभी तक स्पष्ट नहीं है। यह जानकारी सोमवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली। समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, चुनाव आयोग रविवार को ही निचले सदन की पांच सौ सीटों का परिणाम घोषित करने वाला था, लेकिन बिना कारण बताए इसे सोमवार तक के लिए टाल दिया गया। जानकारी के मुताबिक 93 प्रतिशत सीटों की मतगणना पूरी हो चुकी है।
चुनाव आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रयुत की पलांग प्रचारत पार्टी 76 लाख मतों के साथ आगे चल रही है जबकि 71 लाख मतों के साथ पूर्व प्रधानमंत्री शिनावात्रा की पार्टी दूसरे पायदान पर है। इस बीच रानीतिक प्रेक्षक यह भी कयास लगा रहे हैं कि जंता द्वारा निर्मित नए नियम के तहत प्रयुत को स्पष्ट बहुमत जुटाना मुश्किल भी हो सकता है। इस नियम के तहत केवल 350 सीटों पर चुनाव कराए गए हैं, जबकि 150 सीटों का आवंटन मतों के आधार पर छोटी पार्टियों के बीच किया जाएगा।(हि स)।