वाशिंगटन, ( mediasaheb.com)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रीय सशस्त्र बल के छठे ब्रांच अमेरिकी स्पेस फोर्स बनाने की घोषणा की।
डोनाल्ड ट्रम्प वित्तीय वर्ष 2020 के लिए राष्ट्रीय रक्षा प्राधिकरण अधिनियम पर हस्ताक्षर कर सकते हैं। इस विधेयक में अमेरिकी स्पेस फोर्स ( #_American_space_force ) के निर्माण की परिकल्पना की गई है।
डोनाल्ड ट्रंप ने विधेयक पर हस्ताक्षर से पहले कहा, “आज हमारे लिए एक और उपलब्धि का दिन है क्योंकि हम अपनी सेना के लिए नए ब्रांच ता उदघाटन कर रहे हैं। यह बहुत बड़ा और महत्वपूर्ण पल है। इसे स्पेस फोर्स कहा जाता है।” (वार्ता)
Previous Articleदिशा पाटनी ‘बागी 3’ में स्पेशल डांस नंबर करेंगी
Next Article कंगना की जिद पर एक मैगजीन ने बदला अपना Cover page