द फिल्म फाउंडेशन ट्रस्ट (भारत) के नेशनल वाइस प्रेसीडेंट , प्रख्यात लेखक ,समीक्षक, हिन्दी के अंतरराष्ट्रीय प्रचारक डॉ संजय अनंत द्वारा “घर वापसी अभियान'” के पुनीत कार्य में गहन संलग्नता के लिए जशपुर राजवंश के कुमार प्रबल प्रताप सिंह जूदेव जी का फिल्म फाउंडेशन ट्रस्ट ने “ऑपरेशन घर वापसी” में जशपुर कुमार स्व दिलीप सिंह जूदेव के कृतित्व पर एक वृतचित्र बनाने में गहन रुचि दिखाई है ।
कुमार प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के साथ छत्तीसगढ़ में विदेशी मिशनरियों की गतिविधि पर गहन और विस्तार से चर्चा हुई, डॉ संजय अनंत ने इस विषय पर अपने शोध कार्य से भी अवगत कराया।
“आपरेशन घर वापसी” केवल छत्तीसगढ़ तक सीमित न रहे , देश के सभी प्रांतों में इस दिशा में गंभीरता से प्रयास हो।
राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मीडिया को विदेशी शक्तियों द्वारा चल रहे भारत व सनातन विरोधी षड्यंत्र के प्रति जागृत करने की कार्यविधि पर भी सकारात्मक परिचर्चा हुई। इस बैठक में स्व दिलीप सिंह जूदेव के अभिन्न , वरिष्ठ साहित्यकार अशोक शर्मा जी ने जूदेव जी जुड़ी अपनी स्मृतियों को साझा किया


