रायपुर, (mediasaheb.com) । श्री नवीन जिन्दल के नेतृत्व वाली कंपनी जिन्दल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) के मशीनरी डिवीजन में 15 अगस्त को कड़ी स्वास्थ्य सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच देश का 74वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जाएगा। कोविड19 महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण सीमित कर्मचारी ही इस समारोह में शामिल होंगे, जिनके लिए मास्क लगाना और एक मीटर की दूरी का पालन करने समेत तमाम सावधानियां अनिवार्य होंगी।
यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक प्रातः 9 बजे झंडारोहण होगा एवं चेयरमैन श्री नवीन जिन्दल का संदेश पढ़ा जाएगा। इस अवसर पर श्री जिन्दल का एक वीडियो संदेश भी जारी किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रेसिडेंट प्रदीप टंडन, प्लांट हेड अरविंद तगई और एवीपी (प्रशासन) राकेश गुप्ता की उपस्थिति उल्लेखनीय रहेगी।