बर्लिन, (mediasaheb.com) पुलवामा हमले के बाद जैश सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने के लिए पहले फ्रांस, अमेरिका और ब्रिटेन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में प्रस्ताव पेश किया, लेकिन चीन ने उनकी राह में एक बार फिर रोड़ा अटका दिया। अब जर्मनी यूरोपीय संघ में इस आशय का प्रस्ताव पेश किया है जिसके 28 सदस्य हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, जर्मनी इस प्रस्ताव को लेकर कई सदस्य देशों के संपर्क में है और अगर वह सफल होता है तो यूरोप के करीब 28 देशों में मसूद अजहर के यात्रा करने पर प्रतिबंध लग जाएगा।
हालांकि जर्मनी ने इस प्रस्ताव को अभी सिर्फ पेश किया है, इस पर किसी तरह के समाधान का प्रस्ताव पास नहीं हुआ है। सूत्रों का कहना है कि सभी 28 देश अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे की पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। जिसे भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत के तौर पर देखा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि अभी कुछ दिनों पहले ही फ्रांस ने अपने देश में मौजूद जैश पर आर्थिक प्रतिबंध लगाया था और अन्य देशों से भी ऐसा ही करने की अपील की थी।(हि.स.)।