रायपुर,( media saheb. com ) रविवार 15 नवम्बर 2020 को कैट कार्यालय के सामने मैदान में जय व्यापार पैनल के द्वारा दीपावली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें अनेक व्यापारिक संगठनो के व्यापारी एवं पदाधिकारियो, वरिष्ठजनों एवं राजनितिक संगठनों के अनेक सदस्यों ने अपनी भारी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम प्रातः 10 बजे प्रांरभ हुआ जो लगातार 2 बजे तक चलता रहा।
आने वालो का सिलसिला हर पल बढ़ता गया, सभी आगन्तुकों का छ.ग. चेम्बर ऑफ कॉमर्स के आगामी चुनाव में जय
व्यापार पैनल के अध्यक्ष प्रत्याशी अमर पारवानी, महामंत्री पद के प्रत्याशी अजय भसीन, कोषाध्यक्ष के प्रत्याशी उत्तम गोलछा एवं जय व्यापार पैनल के
मुख्य चुनाव संचालक नरेन्द्र दुग्गड़ ने आत्मीय स्वागत करते हुए दीपावली की शुभकामनाए
दी।
उक्त समारोह में प्रमुख रूप से हमारे मार्गदर्शक आसुदामल
वाधवानी, प्रदीप गुप्ता, भजन सिंह होरा, भारामल मत्थनी, पोहूमल, विधायक कुलदीप
जुनेजा, विधायक विकास उपाध्याय,
पूर्व भाजपा प्रवक्ता सच्चिदानन्द उपासने, नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे, महापौर एजाज ढ़ेबर, भाजपा नेता
प्रफुल्ल विश्वकर्मा, रमेश
वल्र्यानी, छ.ग. सराफा के अध्यक्ष मदन जैन (दुर्ग), ज्ञानचन्द जैन (भिलाई) भिलाई चेम्बर अध्यक्ष भीमसेन सेतपाल, दयाराम बत्रा, प्रदेश
उपाध्यक्ष गार्गीशंकर मिश्रा, धर्मदास बत्रा, कन्हैया बत्रा, लक्ष्मण
बक्तानी, अखराज ओस्तवाल, शरमद ईमाम, सुदाकर शुक्ला, राकेश मल्होत्रा, राजेश शर्मा, हेमन्त अरोरा, अक्षय गुप्ता, अश्विनी देवानी, हरीश शर्मा
आदि लोग भिलाई से आये थे।
मगेलाल मालू, विक्रम सिंह देव, जितेन्द्र दोशी, परमानन्द जैन, अजय अग्रवाल, अजय तनवानी, राम मंधान, कैलाश खेमानी, अमर गिदवानी, वासु माखीजा, दीपक बल्लेवार, भरत जैन, पवन वाधवा, सुरिन्दर सिंह, कन्हैया गुप्ता, विजय शर्मा, सुनील धुप्पड़, बलराम आहूजा, अशोक मालू, संजय जयसिंह, जितेन्द गोलछा, सूरज उपाध्याय, मोतीलाल सचदेव, जनक वाधवानी, जयराम कुकरेजा, रवि कुमार जयसवाल, गोविंद चिमनानी, महेश जेठानी, मनोहर दास सचदेव, एस. एल. पटेल, नीलेश मुंदड़ा, जयंत मोहता, भावेश पिथालिया, कपिल दोशी, वैभव सिंह देव, नंदलाल मुलवानी, विष्णु वाधवानी, प्रेम पाहुजा, रतन अग्रवाल, प्रशांत गुप्ता, तेज कुमार बजाज, दिनेश पटेल, विजय गुरूबक्ष्णी, आशीष सोनी, रजत छाबड़ा, रवि ग्वालानी, मोहन वल्र्यानी, श्रीनिवास रेडडी, कमल चैधरी, हीरानन्द दुलहानी, परेश जैन, अनिकेत वोरा, अमन अग्रवाल, संजय शारदा, नीरज गोयल, श्याम महेश्वरी, शंकर बजाज, आदि लोग विशेष रूप से उपस्थित थे। सभी लोगों ने जीत की अग्रिम बधाई दी।
युवा सदस्यों का जोश एवं उत्साह देखते ही बनता था। काम किया है काम करेगें जय व्यापार जय व्यापार के नारे गुंज रहे थे। आज के इस कार्यक्रम में विशेष रूप से अनेक समाचार पत्रों के प्रतिनिधियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई उपरोक्त जानकारी मुख्य चुनाव संचालक नरेन्द्र दुग्गड़ एवं जितेन्द्र दोशी ने विज्ञप्ति के माध्यम से दी।