रायपुर (mediasaheb.com) मोदी सरकार के 2500 रूपए क्विंटल समर्थन मूल्य पर धान खरीदने पर केन्द्रीय पूल के लिए चावल खरीदने से इंकार करने पर उससे इस मुद्दे पर खुले टकराव का ऐलान करने वाली छत्तीसगढ़ (#Chhattisgarh ) की भूपेश सरकार ने आखिरकार कदम पीछे खींचते हुए आज से केन्द्र द्वारा तय की गई कीमत पर ही धान खरीद शुरू कर दी है।
पिछले वर्ष राज्य में सत्ता में आई कांग्रेस (#Congress ) ने अपने घोषणा पत्र में समर्थन मूल्य पर धान की खरीद 2500 रूपए क्विंटल करने का वादा कर रखा है।गत दिसम्बर में जब वह सत्ता में आई थी तब धान की खरीद पहले से चल रही थी। इस कारण उसने किसानों को समर्थन मूल्य और 2500 रूपए की राशि के अन्तर को उनके बैंक खातों ( #Bank Account ) में स्थानान्तरित कर दिया था,जबकि इस बार चुनावी वादे के अनुसार उसकी योजना खरीद के समय ही 2500 रूपए क्विंटल भुगतान की थी जिसकी केन्द्र ने अनुमति नही दी। (वार्ता)