बीजिंग, (mediasaheb.com) चीन ने गुरुवार को औपचारिक रूप से दो कनाडाई नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों को राष्ट्रीय सुरक्षा के खतरे की दुहाई देकर पिछले कई महीनों से उन्हें हिरासत में रखे हुए था। इस वजह से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है।
कनाडाई सरकारी सूत्रों के मुताबिक, कनाडाई नागरिक और पूर्व राजदूत माइकल कोवरिंग और चीन स्थित व्यापारी माइकल स्पेवर ने कभी उत्तर कोरिया का दौरा नहीं किया, लेकिन उनके उपर उत्यतर कोरियाई दौरे की व्यवस्था करने का आरोप लगाया गया है।
उध्रर,कनाडा के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि दोनों कनाडाई नागरिकों को बदले की कार्रवाई के तहत गिरफ्तार किया गया है। विदित हो कि हुआवे कंपनी की मालकिन और उपाध्यक्ष मेंग वानझोउ को पिछले साल अमेरिकी प्रत्यर्पण के अनुरोध पर हिरासत में लिया गया था। माना जाता है कि इसके बाद चीन ने जवाबी कार्रवाई की। दरअसल अमेरिका ने इस चीनी कंपनी पर ईरान पर लगाए गए प्रतिबंधों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है।
उल्लेखनीय है कि अकसर चीन राष्ट्रीय सुरक्षा का खतरा बता कर विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार करता और जासूसी करने का आरोप लगाता है। इससे पहले चीन ने दो कनाडाई नागरिकों पर मादक पदार्थों की तस्करी करने के आरोप में उन्हें फांसी दी थी।(हि.स.)।