इस्लामाबाद, (mediasaheb.com)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने क्वेटा मस्जिद ब्लास्ट मामले में तुरंत रिपोर्ट पेश करने को कहा है। शुक्रवार को हुए धमाके में 15 लोगों की मौत हो गई थी और 20 अन्य घायल हुए हैं।
प्रधानमंत्री इमरान खान ने हमले की निंदा करते हुए तुरंत रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने ट्विटर पर कहा, “मैं क्वेटा में हुए घातक विस्फोट की निंदा करता हूं, साथ ही मैने प्रशासन से कहा है कि पीड़ितों को तुरंत मेडिकल सुविधाएं दी जाएं। उन्होंने ये भी कहा कि हमले में शहीद जवान डीएसपी हाजिम अमनुल्लाह साहसी और बहादुर सिपाही थे।
उल्लेखनीय है कि क्वेटा के घौसाबाद इलाके में शुक्रवार को हुए बम धमाके में पुलिस अधिकारी समेत 16 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 घायल हो गए थे। media रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह धमाका डीएसपी को निशाना बनाने के लिए ही किया गया था। (हि.स.)