नई दिल्ली, (mediasaheb.com ) श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में रविवार को हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में तीन भारतीय नागरिक मारे गए हैं। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कोलंबो स्थित भारतीय उच्चायोग से मिली जानकारी देते हुए कहा है कि मृतकों के नाम लक्ष्मी, नारायण चंद्रशेखर और रमेश हैं। स्वराज ने बम धमाकों के बाद श्रीलंका के विदेश मंत्री तिलक मारापाना से टेलीफोन पर बातचीत की और उन्हें भारत की ओर से हरसंभव मानवीय सहायता देने का आश्वासन दिया। उन्होंने श्रीलंका को चिकित्सा दल भेजने की भी पेशकश की है। गौरतलब है कि श्रीलंका की राजधानी कोलंबो रविवार सुबह आत्मघाती बम धमाकों से लहूलुहान हो गई। लगभग छह घंटे के दौरान किए गए आठ बम धमाकों में मरनेवालों की संख्या दो सौ के पार पहुंच गई है।
मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि तकरीबन चार सौ लोग इन हमलों में घायल हुए हैं। हमलावरों ने पूरी तैयारी के साथ ईस्टर के त्योहार को देखते हुए गिरजाघरों और होटलों को निशाना बनाया। हालांकि अभी तक किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित दुनिया भर के राष्ट्राध्यक्षों ने इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। (हि.स.)।