लॉस एंजेल्स, (mediasaheb.com) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून-जेई-इन से गुरुवार की बातचीत के बाद उत्तरी कोरियाई तानाशाह किम जोंग उनसे भी तीसरे शिखर सम्मेलन में मिलने की इच्छा जताई है। बशर्ते उनके साथ हनोई स्थित दूसरी शिखर वार्ता जैसा सलूक न हो।
किम ने शुक्रवार को उत्तर कोरिया के प्योंगयांग में नेशनल असेंबली में कहा कि ट्रम्प उनके एक अच्छे मित्र हैं, लेकिन उनका देश अमेरिका के दिशा-निर्देशों के अनुरूप नहीं चल सकता। किम का कहना था कि हनोई में अमेरिका अपने साथ जो योजनाएं लेकर आया था, उस पर वे सीधे मुंह बात ही नहीं करना चाहता था। इस बार भी वह उन्हीं योजनाओं को लेकर बैठना चाहता है तो 100 बार क्या हजार बार भी वह जो चाहता है, वैसा नहीं होगा। उनका कहना था कि अमेरिकी दबाव और प्रतिबंधों की राजनीति का आग और घी जैसा मेल है।
तानाशाह किम ने कहा कि हनोई में दूसरी शिखर वार्ता अधूरी समाप्त होने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव की आशंका बढ़ गई थी। इसके बावजूद वह तीसरी शिखर वार्ता के लिए तैयार हैं। बशर्ते अमेरिका उचित व्यवहार की तैयारी के साथ आए। वह इस वर्ष के अंत तक तीसरी शिखर वार्ता की प्रतीक्षा करेंगे। इसके लिए अमेरिका को नए समीकरणों के साथ बातचीत के लिए आना होगा। उन्होंने नए समीकरण का उल्लेख नहीं किया।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले ट्रम्प और किम के बीच सिंगापुर और हनोई में दो शिखर वार्ता हो चुकी हैं। हिंस