कश्मीर का पूर्ण एकीकरण संपन्न: अनुच्छेद 370 को निरस्त करने संबंधी राष्ट्रपति के आदेश की अधिसूचना जारी
नई दिल्ली, (mediasaheb.com ) आजादी के 72 साल बाद जम्मू-कश्मीर का भारत संघ में पूर्ण एकीकरण संपन्न हो गया।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जम्मू-कश्मीर को विशिष्ट राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने सम्बन्धी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए। इस सम्बन्ध में अधिसूचना जारी कर दी गई है।
अधिसूचना के अनुसार इस अनुच्छेद के सभी प्रावधान विधि सम्बन्धी कुछ अपवादों को छोड़कर अब अमल में नहीं रहेंगे।
संसद की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने 6 अगस्त मंगलवार को इस आदेश पर हस्ताक्षर किए। राष्ट्रपति ने अनुच्छेद 370 के उप खण्ड-3 और 1 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए यह आदेश जारी किया। विधि और न्याय मंत्रालय की ओर से यह अधिसूचना बुधवार 7 अगस्त को सार्वजनिक की गई। इससे पहले संसद के दोनों सदनों ने अनुच्छेद 370 को हटाने को स्वीकृति दी थी। (हि.स.)।