नया रायपुर (mediasaheb.com)– कलिंगा विश्वविद्यालय के नए शैक्षणिक सत्र में प्रवेश लेने वाले समस्त पी.जी. विभाग के विद्यार्थियों के स्वागत के लिए इंडक्शन कार्यक्रम ‘‘फस्र्ट स्टेप – 2020‘‘ का आॅनलाईन आयोजन दिनांक 30 नवम्बर 2020 को संपन्न हुआ। नए विद्यार्थियों के स्वागत के लिए आयोजित इंडक्शन कार्यक्रम के दौरान नए विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधि, उपलब्ध सुविधाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी प्रदान की गयी। इस आयोजन में नए विद्यार्थियों के स्वागत के साथ-साथ विभिन्न मनोरंजक प्रतियोगिता, क्वीज प्रतियोगिता, गीत नृत्य एवं सांस्कृतिक एवं रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
‘‘कोरोना महामारी‘‘ प्रकोप के कारण शासन के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ सभी कार्यक्रम आॅनलाईन किए जा रहे है। इसीलिए नए विद्यार्थियों के लिए स्वागत का कार्यक्रम ‘‘फस्र्ट स्टेप – 2020‘‘ का आॅनलाईन आयोजन संपन्न किया गया।
‘‘फस्र्ट स्टेप – 2020‘‘ के आॅनलाईन आयोजन के प्रथम चरण में कलिंगा विश्वविद्यालय के कुलपति डाँ. आर श्रीधर, कुलसचिव डाँ संदीप गांधी, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डाँ. आशा अंभईकर और अकादमिक मामले के प्रमुख श्री राहुल मिश्रा की उपस्थिति में भारतीय परंपरा के अनुसार ज्ञान और विद्या की देवी माँ सरस्वती वंदना करने के पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर नए विद्यार्थियांे के स्वागत के लिए विश्वविद्यालय सभागार में वरिष्ठ छात्रा सुश्री डी. वसावी का एकल नृत्य एवं अफगानी छात्रों और छत्तीसगढ़ी मनमोहक नृत्य का लाइव परफार्मेंनस किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाँ. संदीप गांधी ने नए विद्यार्थियों को स्वागत भाषण के माध्यम से कलिंगा विश्वविद्यालय के अब तक के स्वर्णिम सफर और उपब्धियों को बताते हुए कहा कि हमने बहुत कम समय में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में संपूर्ण देश में अपनी पहचान दर्ज की है। आपने उच्च शिक्षा के लिए इस विश्वविद्यालय का चयन किया है। हमें पूरा विश्वास हैं कि हम आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।
कलिंगा विश्वविद्यालय के कुलपति डाँ. आर. श्रीधर ने नए विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कलिंगा विश्वविद्यालय का उद्देश्य व्यावहारिक ज्ञान के साथ-साथ अनुसंधानपरक एवं मूल्य आधारित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। जिससे विद्यार्थी अपने सर्वोत्कृष्ट लक्ष्य को प्राप्त करे और एक जिम्मेदार नागरिक बनकर अपने देश और समाज में अपनी बहुमूल्य भूमिका निभा सके। हम वैश्विक मानदंड के अनुसार विद्यार्थियों को तैयार करने में यकीन रखते है। जिससे आप किसी भी नए परिवेश में स्वयं को ढाल सकें।
कलिंगा विश्वविद्यालय के महानिर्देशक डाॅ. बैजू जाॅन ने कहा- कि आत्मविश्वास के साथ सही दिशा का चयन करके हम प्रत्येक क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकते हैं। हम आपको विश्वस्तरीय अनुभवी प्राध्यापकों की टीम सर्वोत्कृष्ट अधोसंरचना और संसाधनांे के साथ शोध आधारित गुणवत्तापरक शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनसंपर्क अधिकारी भारत उद्योग परिसंघ श्रीमती स्वेता सोनगेन उपस्थित थी। जिन्होंने अपने प्रेरक उद्बोधन से विद्यार्थियों को लाभान्वित किया।
कलिंगा विश्वविद्यालय समस्त पी.जी. विभाग के डाँ दीपा बिस्वास ने विश्वविद्यालय केे अंतर्गत पी.जी. विभाग के अंतर्गत सभी पाठ्यक्रमों की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि- ‘‘आज विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम आधारित पारंपरिक शिक्षा और व्यावहारिक ज्ञान के साथ-साथ अनुसंधानपरक ज्ञान प्राप्त करना बहुत आवश्यक है। कलिंगा विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों में सीखने की प्रवृत्ति विकसित करता है। जिससे शिक्षा के उपरांत वह अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकें।
स्वागत समारोह के अगले चरण में विश्वविद्यालय के प्राध्यापक श्री अर्पन दुबे ने पावर प्वाइंट के मनमोहक प्रस्तुति के माध्यम से नए विद्यार्थियों को कलिंगा विश्वविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं के साथ-साथ यहाँ के प्रशासनिक और अकादमिक अधिकारियों का परिचय दिया एवं विश्वविद्यालय के मिशन, विजन, और रोडमैप के बारे में विस्तार से बतलाया। दिन भर चले इस कार्यक्रम को विभिन्न सत्रों में बांटा गया था। जिसमें संबंधित विभाग के प्राध्यापकों का परिचय, अकादमिक मामले के प्रमुख अधिकारी श्री राहुल मिश्रा का सत्र, उपकुलसचिव श्री कुमार श्वेताभ एवं विश्वविद्यालय समन्वयक सुश्री गौसिया खातून, परीक्षा विभाग के श्री श्रीकांत सिंह, एन.एस.एस. अधिकारी श्रीमती स्मिता प्रेमानंद का सत्र प्रमुख था। जिसमें विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली से विद्यार्थियों को अवगत कराया गया।
कार्यक्रम का कुशल संचालन डाॅ. विनीता दीवान ने किया, जिसका सहयोग श्री हिमांशु झाड़े ने किया। कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा और अतिथियों के लिए आभार प्रदर्शन छात्र कल्याण अधिष्ठाता डाँ. आशा अंभईकर ने किया।
उक्त कार्यक्रम में समस्त पी.जी. विभाग के और विश्वविद्यालय के समस्त विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक, उपस्थित थें। (the states. news)