सीपत,(media saheb) ग्राम सीपत के नवाडीह चौक में श्रीमद भागवत कथा का आज कलश यात्रा के निकालकर शुभारंभ किया गया। यात्रा दौरान मिहिलाएं सिर पर कलश लेकर बाजे गाजे के साथ नवाडीह चौक से मुख्य मार्ग होते हुए बगदेवा तालाब से जल लेकर पुनः भागवत स्थल पर पहूंची। कलश यात्रा में महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर बढ़चढ़कर उत्साह के साथ हिस्सा ली। कथा के आचार्य पं राजू वैष्णव लोरमी वाले व यजमान , दुर्गा शिवकुमार साहू हैं।
कलश यात्रा का श्रीमद भागवत स्थल पहूंचने पर जोरदार पटाखों के साथ, फूलों की वर्षा से स्वागत किया गया। श्रीमद भागवत कथा का 29 जनवरी को हवन , सहस्त्रधारा के साथ समापन किया जाएगा। कलश यात्रा के दौरान दीपक पांडेय, योगेश साहू, आशीष भार्गव, रघुवीर लास्कर, संदीप वैष्णव सहित सभी समिति के सदस्यों व महिलाओं का विशेष योगदान रहा।