नई दिल्ली, (mediasaheb.com) भारतीय क्रिकेट टीम को पहली बार विश्व कप का खिताब दिलाने वाले कप्तान कपिल देव ने भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व कप 2019 का प्रबल दावेदार बताया है।
बुधवार को
ब्रिटानिया द्वारा यहां आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कपिल ने कहा कि भारत में
युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का सबसे बढ़िया संतुलन है। अगर आप सभी टीमों को देखें
तो भारत में अधिक अनुभव है और मैं समझता हूं कि टीम के पास बहुत अच्छा संतुलन है।
हमारे पास चार तेज गेंदबाज है और विराट कोहली एवं महेंद्र सिंह धोनी हैं।
उन्होंने आगे कहा कि भारत, इंग्लैंड और
अस्ट्रेलिया बहुत महत्वपूर्ण टीमें हैं। न्यूजीलैंड अच्छी टीम है, पाकिस्तान कुछ कर
सकती है, लेकिन मुझे लगता है कि शीर्ष तीन टीमों में अधिक ताकत नजर आ रही
है।
विश्व कप में भारत का पहला मैच पांच जून को दक्षिण अफ्रीका से
होगा।
उल्लेखनीय है कि कपिल ने यहां ‘ब्रिटानिया खाओ
वर्ल्ड कप जाओ’ कार्यक्रम के तहत 10 विजेताओं को विश्व कप के टिकट प्रदान
किये। कपिल ने इन सभी लोगों को शुभाकामनाएं भी दीं। (हि.स.)।