कैनबेरा, (mediasaheb.com) ऑस्ट्रेलिया में शनिवार को आम चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। इस
मतदान से यह तय होगा कि स्कॉट मॉरिसन की सत्ता में वापसी होगी या फिर बिल शॉर्टन
की लेबर पार्टी सत्ता में आएगी।
इस साल 16.5 प्रतिशत ऑस्ट्रेलियाई नागरिक शाम
6 बजे तक वोट देंगे। एक पार्टी को सत्ता में आने
के लिए हाउस ऑफ रिप्रेसनटेटिव की 77 सीटों पर जीत हासिल करना जरूरी
है।
ऑस्ट्रेलिया में मौजूदा चुनाव की सबसे बड़ी विशेषता है कि
इस बार यहां जलवायु परिवर्तन एक मुख्य मुद्दे के रूप में उभरा है। इससे पहले औमतौर
पर चुनाव प्रचार अभियान बजट अतिशेष और टैक्स पैकेज पर केंद्रित रहा करता था।
उल्लेखनीय है कि पिछले 12
सालों
में ऑस्ट्रेलियामें छह बार के प्रधानमंत्री बदले गए
हैं। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि चुनाव के नतीजे शनिवार रात या फिर रविवार दोपहर
तक घोषित कर दिए जाएंगे।(हि.स.)।
Previous Articleइटेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे जोकोविच और राफेल नडाल
Next Article टाटा मोटर्स ने सर्विस ऐप लाॅन्च किया