मेलबर्न, (mediasaheb.com) रोमानिया की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप ने सोमवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। हालेप ने महिला एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम की इलिस मर्टेंस को सीधे सेटों में हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई।
हालेप ने रॉड लेवर एरिना में खेले गए चौथे दौर के मुकाबले में मर्टेंस को 6-4, 6-4 से हराया। अब तक इन दोनों खिलाड़ियों के बीच तीन मुकाबले हुए हैं,जिसमें से हालेप ने दो में जीत दर्ज की है।
जीत के बाद हालेप ने कहा कि मानसिक रूप से, मुझे लगता है कि मैंने आज 4-ऑल में उन ब्रेक पॉइंट्स, गेम पॉइंट्स के साथ बहुत अच्छा काम किया। लेकिन अंत में, मैंने आखिरी गेम में अच्छा प्रदर्शन किया। मुझे लगता है कि इस प्रतियोगिता के अन्य मैचों की अपेक्षा मैंने आज एक बेहतर मैच खेला है। (हि.स.)।