बिलासपुर (mediasaheb.com) महात्मा गांधीजी के विचारों को अपनाने के संकल्प के साथ
एसईसीएल में गांधी जयंती मनाई गई। इस अवसर पर नेहरू शताब्दी नगर, एसईसीएल बिलासपुर में महात्मा गांधी उद्यान का लोकार्पण किया गया साथ ही साथ एसईसीएल के सीएमडी श्री ए.पी. पण्डा द्वारा महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण भी किया गया, पश्चात उपस्थित सभी अतिथियों तथा एसईसीएल कर्मियों द्वारा स्वच्छता शपथ ली गई, उपरांत महात्मा गांधी उद्यान में वृक्षारोपण किया
गया। इस अवसर पर प्रारंभ में सीएमडी एसईसीएल श्री ए.पी. पण्डा ने वृक्षारोपण किया जिसे आगे ब-सजय़ाते हुए एसईसीएल के सभी निदेशकगण तथा उपस्थित कर्मियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
समारोह में एसईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री ए.पी.पण्डा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में निदेशक (कार्मिक) डाॅ. आर.एस. -हजया, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री बी. पी. शर्मा, निदेशक तकनीकी (संचालन) श्री आर.के. निगम, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) श्री एम.के. प्रसाद, निदेशक (वित्त) श्री एस.एम. चैधरी की उपस्थिति रही।
इस अवसर पर गांधीजी के सिद्धांत को अपनाते हुए खादी के मास्क तथा पौधों का वितरण किया गया। गांधी जयंती के इस पावन अवसर पर एसईसीएल के वसंत विहार काॅलोनी एवं इंदिरा विहार काॅलोनी
में आर.ओ. वाटर एटीएमको गांधीजी का नाम देते हुए लोकार्पण एसईसीएल के महाप्रबंधक (कल्याण एवं सीएसआर) श्री ए.के. पा-सजय़ी एवं एसईसीएल मुख्यालय के कल्याण समिति के सदस्यों द्वारा कियागया। इस अवसर पर खादी के थैले भी जनसामान्य के मध्य वितरित किया गया।
कार्यक्रम दौरान महाप्रबंधक (कार्मिक/प्रशासन) श्री ए.के. सक्सेना, महाप्रबध्ंाक (माईनिंग) श्री ए.एस. बापट एवं अन्य विभागाध्यक्षों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। इस अवसर पर गांधीजी के असाधारण व्यक्तित्व व विचारों का प्रभाव सभी में नजर आया