इस्लामाबाद, (mediasaheb.com) अंतरराष्ट्रीय मुद्र कोष (आईएमएफ) से हरी झंडी मिलने के बाद एशियाई विकास बैंक (एडीबी) पाकिस्तान को एक अरब डॉलर का कर्ज देने पर राजी हो गया है। यह जानकारी शुक्रवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली। समाचार पत्र डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है और उसका कर्ज रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया है। इसका असर यहां की सामाजिक, आर्थिक एवं वित्तीय स्थिति पर बड़े पैमाने पर पड़ रहा है। यही वजह है कि वह उपने हालात सुधारने को लेकर आतुर है। बैंक की निदेशक मंडल की 52 वीं वार्षिक बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए एडीबी के अध्यक्ष टेकहीको नकाओ ने कहा कि है उन्हें पाकिस्तान से एक अरब डॉलर की वित्तीय मदद की मांग का आवेदन मिला है।
दरअसल, आईएमएफ कार्यक्रम और एडीबीआई से जो उन्हें वार्षिक मदद मिलती है उसके अतिरिक्त इस राशि की मांग की गई है। उन्होंने आगे कहा कि इस बीच पाकिस्तान और आईएमएफ के बीच बेलआउट को लेकर वार्ता हो रही। अगर वार्ता के सकारात्मक परिणाम निकलते हैं तो एडीबी सालाना सहायता और कर्ज दोनों जारी कर देगा। (हि स)।