नई दिल्ली, 28 मई ( mediasaheb.com )।हॉकी इंडिया ने मंगलवार को ओडिशा में होने वाले एफआईएच मेन्स सीरीज फाइनल्स के लिए 18 सदस्यीय भारतीय हॉकी टीम की घोषणा कर दी है।
यह प्रतियोगिता 6 जून से कलिंगा स्टेडियम में शुरु हो रही है। टीम की कमान मनप्रीत सिंह को सौपीं गई है, जबकि बिरेंदर लाकरा को टीम का उपकप्तान बनाया गया है।
टीम में करीब नौ महीने बाद स्ट्राइकर रमनदीप सिंह की वापसी हुई है। भारतीय टीम को इस प्रतियोगिता में पूल ए में रूस,पोलैंड और उज़्बेकिस्तान के साथ रखा गया है,जबकि पूल बी में जापान,मैक्सिको, अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका की टीमें हैं।
भारतीय टीम इस प्रकार है:
गोलकीपर :पीआर श्रीजेश, कृष्ण बी पाठक।
डिफेंडर : हरमनप्रीत सिंह, बीरेंदर लाकरा (उपकप्तान),सुरेंदर कुमार,वरुण कुमार,अमित रोहिदास,गुरिन्दर सिंह।
मिडफील्डर : मनप्रीत सिंह (कप्तान),हार्दिक सिंह,विवेक सागर प्रसाद,सुमित,नीलकंठ शर्मा।
फॉरवर्ड : मनदीप सिंह, आकाशदीप सिंह, रमनदीप सिंह, गुरसाहिबजीत सिंह,सिमरनजीत सिंह। (हि.स.)।