पेरिस ( mediasaheb.com) फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने ईरान से फ्रांसीसी शोधकर्ताओं को तुरंत रिहा करने का आह्वान किया है।
मैक्रोन ने मंगलवार को ट्विटर कर कहा, “ इस मानवाधिकारी दिवस पर मेरे विचार ईरान में हिरासत में लिए गए हमारे देशवासी फरीबा अडलख और रोलांड मार्चल के साथ हैं। हमें उनकी गिरफ्तारी स्वीकार नहीं है। उन्हें तत्काल रिहा किया जाना चाहिए।”
उल्लेखनीय है कि ईरानी अधिकारियों ने जुलाई में बताया था कि उन्होंने फ्रेंको-ईरानी अकादमिक ( #Franco-Iranian Academic ) में शोधकर्ता और एक प्रमुख मानवविज्ञानी तथा पेरिस इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलिटिकल स्टडीज ( #Anthropologist and Paris Institute of Political Studies )में प्रोफेसर फरीबा एडलख और साइंसेज पो में एक सह-सहारा अफ्रीका विशेषज्ञ रोलांड मार्चल को गिरफ्तार किया है। कथित तौर इन दोनों को जून में गिरफ्तार कर लिया था जब यह ईरान के दौरे पर गये थे। फ्रांस के विदेश मंत्रालय ने अपने नागरिकों के हिरासत में लिये जाने की निंदा करते हुये ईरान से उनके नागरिकों की तुरंत रिहायी के लिये कहा था।
फ्रांस के विश्वविद्यालय ( # university ) ने एक बयान जारी कर दोनों शोधकर्ताओं को हिरासत में लिये जाने को अपमानजक, भयावह और मनमाना बताया है।( वार्ता )