यरूशलेम, (mediasaheb.com) इजरायल के राष्ट्रपति ने रियूवेन रिवलिन ने देश के चार बार प्रधानमंत्री रह चुके बेंजामिन नेतन्याहू को देश कीअगली गठबंधन सरकार बनाने का न्योता दिया है। यह जानकारी गुरुवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
समाचार पत्र इजरायल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रिवलिन ने कहा, “ प्रजातंत्र में बहुसंख्यक निर्णय करते हैं और बहुसंख्यक मतों के जरिए अपनी बातें कह चुके हैं। “ रिपोर्ट के मुताबिक, नेतन्याहू दक्षिण पंथी और अति कट्टरवादी पार्टियों के साथ मिलकर नई सरकार बनाएंगे। इन पार्टियों से गुरुवार को वार्ता करने के बाद वह सरकार बनाने के लिए आगे बढ़ेंगे।
हालांकि उनके पास 28 दिनों का समय है। उल्लेखनीय है कि इस बार संसदीय चुनाव में नेतन्याहू ने ब्लू एंड वहाइट पार्टी को पराजित किया है जिसके नेता बेनी गांट्ज 21 वीं नेसेट में विपक्ष की भूमिका निभाएंगे। इस पार्टी को 35 संसदीय सीटों पर जीत हासिल हुई है। उधर नेतन्याहू की लिकुड पार्टी को 35 सीटें मिली हैं, लेकिन शास और युनाइटेड तोरा जुदाइज्म को आठ-आठ, दक्षिण पंथी पार्टियों और यिजरायल बेतेनु पार्टी को पांच-पांच, जबकि कुलानू पार्टी को चार सीटें मिली हैं। नेतन्याहू इन्हीं पार्टियों के समर्थन से सरकार बनाएंगे। नए संसद सदस्य 30 अप्रैल को शपथ ग्रहण करेंगे। हि स