मुंबई, (mediasaheb.com)। पुछल्ले बल्लेबाजों की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने गुरुवार को तीसरे और आखिरी एकदिवसीय मैच में भारतीय टीम को 2 विकेट से हरा दिया। हालांकि इस हार के बावजूद भारतीय टीम ने श्रृंखला 2-1 से अपने नाम कर ली है।
भारतीय टीम ने इग्लैंड के सामने जीत के लिए 206 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे इंग्लिश टीम ने 48.5 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाकर हासिल कर लिया। 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम की शुरुआत खराब रही। 49 रन तक पहुंचते-पहुंचते इंग्लैंड के 5 विकेट गिर गए।
इसके बाद छठे विकेट के लिए कप्तान हिटर नाइट और डेनिएल वैट ने 69 रनों की साझेदारी की। 118 पर नाइट (47) के आउट होने के बाद डेनिएल वैट (56) ने जार्जिया एल्विस (नाबाद 33) के साथ सातवें विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी कर इंग्लैंड को मुश्किलों से निकाल लिया। वैट के आउट होने के बाद एल्विस ने कैथरीन ब्रंट (18) के साथ 30 रनों की साझेदारी कर इंग्लिश टीम को जीत दिला दी। वैट के साथ आन्या श्रब्सुले (नाबाद 04) नाबाद लौटीं।
भारत की तरफ से झूलन गोस्वामी ने तीन, शिखा पांडेय और पूनम यादव ने दो-दो व दीप्ति शर्मा ने 1 विकेट लिया। इससे पहले भारतीय क्रिकेट महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंधाना (66) और पूनम राउत (56) के अर्धशतकों की मदद से तीसरे और अंतिम एकदिनी मैच में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 206 रनों का लक्ष्य रखा था। भारत ने निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 205 रन का स्कोर बनाया। भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और उसने एक रन के बाद ही जेमिमा रोड्रिगेज (0) का विकेट गंवा दिया।
इसके बाद मंधाना और राउत ने दूसरे विकेट के लिए 128 रनों की शानदारी साझेदारी की। मंधाना टीम के 129 के स्कोर पर और राउत टीम के 131 के स्कोर पर तीसरे बल्लेबाज के रूप में आउट हुई। मंधाना ने अपने करियर का 16वां और राउत ने अपने करियर का 11वां अर्धशतक पूरा किया। मंधाना ने 74 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्का जबकि राउत ने 97 गेंदों पर सात चौके लगाए। मंधाना और राउत के आउट होने के बाद भारतीय टीम एक बार फिर लड़खड़ा गई। मेजबान टीम ने अपने बाकी पांच विकेट मात्र 74 रन जोड़कर ही गंवा दिए और टीम आठ विकेट पर 205 रनों तक ही पहुंच पाई।
दीप्ति शर्मा ने 49 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 27 और शिखा पांडे ने 41 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 26 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से कैथरीन ब्रंट ने सर्वाधिक पांच, जबकि आन्या श्रब्सुले, जॉर्जिया एल्विस और नटाली शिवर ने एक-एक विकेट लिए।(हि.स.)।