जगदलपुर, (mediasaheb.com) छत्तीसगढ़ के पड़ोसी प्रांत ओडिशा से बस्तर के रास्ते होने वाली गांजे की तस्करी नक्सलियों की मदद से हो रही है। आर्थिक तंगी से जूझ रहे नक्सल संगठन द्वारा अब धन जुटाने के लिए गांजे की तस्करी से जुड़े होने की बातें सामने आ रही हैं। सूत्रों के अनुसार छत्तीसगढ़ के पड़ोसी प्रांत ओडिशा से बस्तर के रास्ते होने वाली गांजे की तस्करी नक्सलियों की मदद से हो रही है। नक्सल मामलों के जानकार भी यह मान रहे हैं कि गांजे की इंटरस्टेट तस्करी में कहीं न कहीं नक्सलियों का हाथ हैं। गांजे की तस्करी में नक्सली किस तरह से मददगार बने हुए हैं, इसकी जानकारी सुरक्षा एजेंसियों के पास भी पहुंची है।
जिसके बाद सुरक्षा एंजेसियां अब अपने स्तर से इसकी जानकारी जुटाने में लगी हुई है। सूत्रों के अनुसार बस्तर में लंबे समय से नक्सलियों के संरक्षण में बड़े पैमाने पर गांजे की तस्करी की जा रही है। दरअसल छत्तीसगढ़ के पड़ोसी प्रांत ओडिशा के मलकानगिरी में बड़े पैमाने पर गांजे की खेती और तस्करी किए जाने का कारोबार फल फूल रहा है। गांजे की तस्करी के लिए बस्तर का रास्ता तस्करों के लिए काफी ज्यादा आसान माना जाता है। बस्तर के रास्ते गांजा बिहार, दिल्ली, कोलकाता, महाराष्ट्र, सहित मध्यप्रदेश भेजा जाता है कई बार सुरक्षा एजेसियां इसपर कार्रवाई भी करती हैं। (हि.स.)।