लाहौर, (mediasaheb.com) इंग्लैंड की मेजबानी में 30 मई से शुरू होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के लिए पाकिस्तान के अंतिम 15 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर, वहाब रियाज और आसिफ अली को शामिल किया गया है। बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने 18 अप्रैल को विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय शुरुआती टीम की घोषणा की थी, जिसमें आबिद अली,जुनैद खान और फहीम अशरफ को टीम में शामिल किया गया था, लेकिन अब इन तीनों को बाहर कर आमिर, रियाज और आसिफ अली को शामिल किया गया है।
वहाब के चयन को लेकर पीसीबी की चयन समिति के प्रमुख इंजमाम उल हक
ने कहा, “इंग्लैंड के साथ जारी एकदिनी श्रृंखला में हमारे गेंदबाजों का
प्रदर्शन स्तरीय नहीं रहा और इसी को देखते हुए हमने ये बदलाव किए हैं। हम हालांकि
यह भी जानते हैं कि विश्वकप के दौरान हमारा सामना अधिकांश बल्लेबाजी विकेट से
होगा।
उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड ने पांच
मैचों की एकदिनी श्रृंखला में पाकिस्तान को 4-0 से करारी शिकस्त दी। एक मैच बारिश के
कारण रद्द हो गया था। विश्व कप में पाकिस्तान टीम को अपना पहला मैच वेस्टइंडीज
से 31 मई को खेलना है।(हि.स.)।