रायपुर, (media saheb) प्रदेश की भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने शनिवार को कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए राजधानी रायपुर के कोतवाली थाना में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। मामला आपत्तिजनक वीडियो से जुड़ा हुआ है। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने “सोशल मीडिया में प्रदेश के कांग्रेस नेताओं द्वारा एक विडियो वायरल किया गया है, जिसमें देश के प्रधानमंत्री और छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री विधायक बृजमोहन अग्रवाल के कटआउट के साथ अभद्र व्यवहार और अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए दिखाया गया है।” इसके खिलाफ भाजयुमो के सैंकड़ों कार्यकर्ता राजधानी के कोतवाली थाना में साथ इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाने के लिए पहुंचे। प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव के अनुसार, वायरल हो रहे आपत्तिजनक वीडियो में पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणियां भी की जा रही है।
हालांकि कोतवाली थाना प्रभारी ने केस दर्ज किये बिना ही भाजयुमो कार्यकर्ताओं को वापस लौटा दिया। पुलिस प्रशासन को इस मामले की जांच कर एफआईआर दर्ज करने के लिए 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है। भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने इस संबंध में कहा, “जिस प्रकार से सोशल मीडिया में एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहा है, वह निंदनीय है।” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसी दल विशेष के नहीं हैं, वह पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं। वीडियो में प्रधानमंत्री जी और हमारे पूर्व मंत्री के साथ जिस प्रकार का कृत्य करते कांग्रेस के लोग दिख रहे हैं, वह उनकी दूषित मानसिकता और चरित्र को दिखाता है। उन्होंने बताया कि इस मामले में प्रशासन को अल्टीमेटम दिया गया है कि यदि वीडियो में दिख रहे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही नहीं की जाती है, तो 72 घंटे के बाद प्रदेश भाजयुमो का उग्र आंदोलन सड़कों पर उतर जाएगा। उन्होंने वीडियो में दिख रहे पुलिस कर्मियों पर भी सवाल उठाया है। भाजयुमो जिला अध्यक्ष राजेश पांडेय और प्रदेश महामंत्री संजुनारायण सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रधान मंत्री का इस प्रकार से अपमान भाजयुमो सहने वाली नहीं है।(हि.स.)।