भोपाल, (Mediasaheb.com) मध्यप्रदेश (#Madhya Pradesh ) के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि देश को सुरक्षित रखने के लिए यह जरूरी है कि हम सच्चाई को पहचानें और उसका साथ दें।
श्री कमलनाथ (#kamalnath ) ने कल रात यहां ‘विजय दिवस’ (# Vijay Divas ) के मौके पर आयोजित ‘आवाज दो, हम एक हैं’ कार्यक्रम के तहत कवि सम्मेलन की शुरूआत के मौके पर यह बात कही। इस अवसर पर राज्य सरकार के अनेक मंत्री और प्रसिद्ध कवि डॉ कुमार विश्वास (#Dr. Kumar vishvash ) तथा शायर राहत इंदौरी भी मौजूद थे। 48 वर्ष पहले भारत द्वारा 16 दिसंबर को पाकिस्तान को करारी शिकस्त देने के स्मृति में प्रतिवर्ष विजय दिवस का आयोजन किया जाता है।
श्री कमलनाथ ने कहा कि देश में आज जो विपरीत परिस्थितियाँ उत्पन्न हो रही हैं। ऐसे समय में जरूरी है कि हम राष्ट्र की एकता, अखंडता को मजबूत और बेहतर भविष्य बनाने के लिए सच्चाई को पहचानें। लोगों को गुमराह करने के लिए जो कहानियाँ गढ़ी जा रही हैं, उसकी सच्चाई जानना बेहद जरूरी है।
मुख्यमंत्री ने विजय दिवस पर आयोजित इस कवि सम्मेलन में उपस्थित कवियों से सच्चाई को अभिव्यक्त करने और श्रोताओं से सच्चाई का साथ देने का संकल्प लेने को कहा। मुख्यमंत्री ने 1971 के भारत-पाकिस्तान (#India- Pakisthan ) युद्ध का उल्लेख करते हुए कहा कि 16 दिसंबर इतिहास का वह दिन है, जब द्वितीय विश्व युद्ध के बाद पहली बार हुआ था। पकिस्तान (#Pakisthan ) सेना के 93,000 जवानों ने भारत के सामने आत्मसर्म्पण किया था। यह युद्ध इसलिए भी महत्वपूर्ण था, जब यूरोप सहित पश्चिमी देशों ने भारत की खिलाफत की थी। लेकिन देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (#Indra Gandhi ) ने दृढ़ता के साथ निर्भय होकर भारत के वीर जवानों के साथ दुश्मनों को मुँह तोड़ जवाब दिया। भारत की इस महानतम विजय के बाद विश्व ने भारत की ताकत को पहचाना।
प्रारंभ में मुख्यमंत्री ने कवि सम्मेलन में शामिल कवि डॉ. राहत इंदौरी, डॉ. सम्पत सरल, डॉ कुमार विश्वास, कर्नल वी.पी. सिंह,रासबिहारी गौड़, रमेश मुस्कान, कविता तिवारी और दिनेश बावरा का शाल, श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। (वार्ता)