रायपुर, (mediasaheb.com) अम्बुजा सिटी सेन्टर माॅल (Mall ) एवं असल लेडिज ग्रुप, पावर्ड बाॅय विष्व भारती आटो मोंबाइल की प्रस्तुति ‘‘विंटर फैमिली कार रैली 2019’’ का आयोजन आगामी 1 दिसम्बर को अम्बुजा सिटी सेन्टर माॅल में आयोजित किया जा रहा है इस इवेंट का मैनेजमेंट अनिल जोतसिंघानी द्वारा किया जा रहा है|
इस पारिवारिक कार रैली का अपना एक अलग की मजा है एवं सपरिवार इसका लुत्फ उठाया जा सकता है। जिसमें खोज रायपुर (#Raipur ) के आधार पर क्लूज दिए जाऐंगे और जो सबसे ज्यादा क्लूज एवं र्पाइंट इक्टठा करेंगे उन्हें पुरस्कारों से नवाजा जायेगा एवं इसके अलावा अनेकों ईनामों की बौछार होगी।
श्री जोतसिंघानी ने बताया कि विंटर फैमिली कार रैली का पारिवारिक आनंद प्रातः 10 बजे अम्बुजा सिटी सेन्टर माॅल से शुरू होगा। इस मजेदार रैली में प्रतिभागियों को मजेदार क्लू मिलेंगे। मजेदार क्लू को साल्व करके उन्हें पहुंचना होगा। इस फैमिली कार रैली का विषय सोशल मीडिया का पंचनामा रहेगा।
इस प्रतियोगिता मोस्ट क्रेजी कार, बेस्ट कार डेकोरेषन, बेस्ट ड्रेस्ड फैमली, बेस्ट थीम अवार्ड, बेस्ट टाईमिंग, बेस्ट फिमेल ड्राइवर अवार्ड सहित अनेक पुरस्कार प्रतियोगी जीत सकते हैं।