-कानून बनने के बाद अमेरिकी प्रशासन बीजिंग के खिलाफ कड़े कदम उठाने के लिए अधिकृत होगा
वाशिंगटन, (mediasaheb.com) अमेरिकी कांग्रेस(#Congress ) की प्रतिनिधि सभा ने भारी बहुमत से उइगुर मुसलमानों के समर्थन में एक विधेयक को पारित कर दिया है। साथ ही शिनजियांग प्रांत में इस अल्पसंख्यक समुदाय पर हो रहे चीनी अत्याचार की निंदा की है। इस विधेयक के कानून बनने के बाद अमेरिकी प्रशासन बीजिंग के खिलाफ कड़े कदम उठाने के लिए अधिकृत हो जाएगा।
विदित हो कि इस साल सितम्बर में सीनेट में पारित विधेयक की तुलना में उइगुर अधिनियम 2019 कड़ा है। यह विधेयक राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चीनी पोलितब्यूरो के सदस्यों पर प्रतिबंध लगाने के लिए अधिकृत करता है, जबकि वह कारोबारी जंग समाप्त करने के लिए बीजिंग से वार्ता कर रहे हैं। इससे चीन की नाराजगी बढ़ना स्वाभाविक है। विदित हो कि चीन के साथ व्यापार युद्ध का प्रभाव सिर्फ इन दो देशों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि पूरी वैश्विक अर्थव्यवस्था इससे प्रभावित हो रही है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने पिछले सप्ताह हांगकांग के लोकतंत्र समर्थकों के समर्थन में एक विधेयक पर दस्तखत कर उसे कानून बना दिया था जिसको लेकर चीन ने आपत्ति जाहिर की थी। अब प्रतिनिधि सभा ने 407 -1 से उइगुर विधेयक पारित किया है। अगर इस पर भी राष्ट्रपति का हस्ताक्षर हो जाता है तो अमेरिका शिजियांग प्रांत के हिरासत केंद्रों को बंद करने के लिए बीजिंग को कह सकता है।
इस बीच चीनी विदेश मंत्रालय ने इस विधेयक को दुर्भावनापूर्ण बताते हुए इसे उसके आंतरिक मामले में गंभीर हस्तक्षेप माना है। (हि.स.) ।