न्यूयार्क, (mediasaheb.com) पुलवामा हमले के बाद वैश्विक मंच से लगातार आलोचना झेल रहे पाकिस्तान को अमेरिका ने एक और जोरदार झटका दिया है। अब अमेरिका ने पाकिस्तानी नागरिकों को मिलने वाली वीजा अवधि को पांच साल से घटाकर तीन महीने कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स में इस आशय की जानकारी अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता के हवाले से दी गई है। इससे पहले एफ-16 युद्धक विमान के नष्ट होने को लेकर भी पाकिस्तान से अमेरिका ने रिपोर्ट तलब की है। अब वीजा अवधि घटाकर पाकिस्तान को अमेरिका ने दोहरा झटका दिया है। इसके अलावा वीजा के आवेदन की फीस 160 डॉलर से बढ़ाकर 192 डॉलर कर दी गई है।
यह सब पाकिस्तान सरकार के अमेरिकी नागरिकों के वीजा अवधि को घटाने और आवेदन फीस को बढ़ाने के निर्णय के बाद किया गया है। अमेरिकी सरकार पाकिस्तान द्वारा फरवरी में भारतीय वायुसेना पर हमले के मामले को भी देख रही है। उल्लेखनीय है कि अमेरिका पाकिस्तान सरकार को भारत में पुलवामा हमले में शामिल जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख पर एक्शन लेने के लिए भी कह रहा | (हि.स.)।