वाशिंगटन, (mediasaheb.com) अमेरिकी थिंक टैंक का मानना है कि उत्तर कोरिया परमाणु बम बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। यही वजह है पुतिन और किम के बीच संभावित शिखर बैठक से पहले अमेरिकी प्रतिनिधि रूस के दौरे पर जा रहे हैं जो वहां रूसी अधिकारियों को कोरियाई के प्रायद्वीप को परमाणु मुक्त करने के मसले पर राजी करने की कोशिश करेंगे। समाचार एजेंसी रॉयटर की रिपोर्ट के मुताबिक, उपग्रह चित्रों में उत्तर कोरिया के परमाणु स्थल पर हलचल देखी गई है जो रेडियो एक्टिव पदार्थों के प्रसंस्करण से जुड़ी हो सकती है।
उल्लेखनीय है कि पिछले फरवरी महीने में परमाणु निरस्त्रीकरण की दिशा में आगे बढ़ने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन के बीच दूसरी शिखर बैठक हुई थी। अगर उत्तर कोरिया नए सिरे से रेडियोएक्टिव प्रसंस्करण शुरू करता है तो यह हनोई बैठक की विफलता को रेखांकित करता है। हाल के उपग्रह चित्रों के विश्लेषण करने के बाद अमेरिकी वैज्ञानिकों का मानना है कि परमाणु स्थल पर नई हलचल का संबंध रेडियोएक्टिव पदार्थों के प्रसंस्करण से है। यह अमेरिका और इलाके में डीपीआरके के पड़ोसी देशों के लिए चिंता का सबब है। हि.स.