नई दिल्ली(mediasaheb.com) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को `आदतन झूठ` बोलने वाला बताते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि अमेठी में मोदी ने रविवार को जिस आयुध कारखाने का उद्घाटन किया, वहां पिछले कई सालों से छोटे हथियारों का उत्पादन चल रहा है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने हिंदी में ट्वीट किया, `प्रधानमंत्रीजी, अमेठी के आयुध कारखाने का शिलान्यास 2010 में मैंने खुद किया था। पिछले कई सालों से वहां छोटे हथियारों का उत्पादन चल रहा है। कल आप अमेठी गए और अपनी आदत से मजबूर होकर आपने फिर झूठ बोला।
उन्होंेने यह भी सवाल किया कि क्या मोदी को `बिल्कुल भी शर्म नहीं आती?`
मोदी ने रविवार को आयुध कारखाने का उद्घाटन किया था जो एके-203 असॉल्ट राइफल बनाएगी और फिर उन्हें अन्य देशों को निर्यात करेगी।(वीएनएस/आईएएनएस)