एम्स-आईसीएमआर की मिशन दिल्ली योजना के तहत बढ़ाया गया इमरजेंसी सेवा का दायरा
नई दिल्ली, (mediasaheb.com) । दिल के मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। हाल ही में एम्स- ICMR द्वारा लॉन्च की गई मिशन दिल्ली योजना के तहत इमरजेंसी सेवा ( #_Emergency service ) के दायरे को बढ़ा दिया गया है। पहले यह इमरजेंसी सेवा सिर्फ 30 किलोमीटर तक में रहने वाले लोगों के लिए थी, जिसे अब बढ़ाकर 78 किलोमीटर तक कर दिया गया।
एम्स-आईसीएमआर के इस फैसले से अब दिल्ली के करीब 20-25 लाख लोगों को स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिल सकेगा।मिशन दिल्ली एम्स-आईसीएमआर की एक पायलट परियोजना है, जिसके तहत हार्टअटैक के मरीजों को तुरंत स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई जाती है। इस पायलट प्रॉजेक्ट से अब तक 44 मरीजों का इलाज हो चुका है। मिशन दिल्ली 25 अप्रैल, 2019 को एम्स में लॉन्च किया गया था। मिशन दिल्ली मोबाइल प्रशिक्षित टीम व एंबुलेंस का टोल नंबर 1800111044 व 14430 है, जो कि बिलकुल निशुल्क सेवा प्रदान करता है।आईसीएमआर के विशेषज्ञों के मुताबिक एंबुलेंस में भी प्रशिक्षित नर्स व फर्स्ट एड की सारी सुविधा मौजूद रहती है जो कि रास्ते में ट्रीटमेंट के समय एम्स के डॉक्टर के साथ सांझा करते रहते हैं। इससे मरीज के अस्पताल पहुंचने तक इलाज आसानी से शुरू हो जाता है। उन्होंने बताया कि स्टेमी हार्ट अटैक (#_heart attack )के लक्षण के शुरू होने के 90 मिनट के अंदर अगर मरीज को प्राथमिक उपचार मिल जाए तो मरीज की जान बच सकती है। (हि.स.)