लंदन/बगदाद (mediasaheb.com) । कासिम सुलेमानी की मौत के बाद बांग्लादेश ( #Bangladesh) और ब्रिटेन ( #Britain ) ने अपने नागरिकों को सावधानी और सतर्कता बरतने की सलाह दी है।
ब्रिटेन ने नागरिकों को इराक और ईरान ( Iraq and Iran) ना जाने की चेतावनी जारी की है। विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने बयान जारी कर कहा है कि विदेश कार्यालय ने लोगों को सलाह दी है कि बढ़ते तनाव के मद्देनजर इराक के कुर्दिस्तान क्षेत्र को छोड़कर अन्य किसी भी जगह की यात्रा ना करें। साथ ही यह भी कहा है कि यात्रा तभी करें, जब बेहद जरुरी हो।
वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश के बगदाद स्थित दूतावास ने भी एडवाइजरी जारी कर कहा है कि हर तरह की बैठकों और सभाओं में हिस्सा लेने से बचें और यहां यात्रा करने से भी परहेज करें। एडवाइजरी में कहा गया है कि बांग्लादेशी प्रवासियों से अनुरोध है कि वे अपने कार्यस्थल और घर के अलावा कहीं पर भी ना जाएं। बांग्लादेश की दूतावास सेवा 24 घंटे अपने नागरिकों की सेवा के लिए खुली है। बांग्लादेश ऐसा पहला दक्षिण एशियाई देश है जिसने अपने नागरिकों के लिए ये एडवाइजरी जारी की है।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को बगदाद में अमेरिका ने हवाई हमले किए थे, जिसमें ईरानी सेना प्रमुख कासिम सुलेमानी समेत 7 लोग मारे गए थे। इस हमले के बाद से ही वाशिंगटन और तेहरान के बीच विवाद भी बढ़ गया है। इस हमले के बाद ईरान ने ऐलान किया है कि वह इसका बदला लेगा। सुलेमानी अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का विरोधी माना जाता था। उसपर सीरिया में अपनी जड़ें जमाने और इजरायल ( #Israel) में रॉकेट अटैक कराने का आरोप था। अमेरिका को लंबे समय से सुलेमानी की तलाश थी। (हि.स.)