रायपुर, (media saheb) कलेक्टर डॉ. बसवराजु एस. ने बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट में छत्तीसगढ़ रोड डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने ”अटल पथ” फोरलेन एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर बसवराजु ने निर्माण कार्य को पूरी गुणवत्ता से और निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश विभागीय अधिकारी और सम्बन्धित ठेकेदार को दिए है। उन्होंने फाफाडीह और देवेन्द्र नगर में अतिक्रमण के कारण निर्माण कार्य में हो रही देरी के लिए राजस्व विभाग से समन्वय कर तत्काल नियमानुसार अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने ”अटल पथ” फोरलेन एक्सप्रेस-वे में सभी निर्धारित जगहों पर संकेतक, रोड लाइन मार्किंग, मीडियन जाली और बेरिकेशन जाली लगाने के निर्देश दिए है। उल्लेखनीय है कि ”अटल पथ” के निर्माण से शहर के सभी प्रमुख मार्गो सहित गौरव पथ, वीआईपी रोड और केनाल रोड से यातायात का दबाव कम होगा। साथ ही रेलवे स्टेशन, फाफाडीह, देवेन्द्र नगर, शंकर नगर, तेलीबांधा से एयरपोर्ट और नया रायपुर के बीच कम समय मेंबिना किसी ट्रैफिक के दबाव के पहुंचा जा सकेगा वहीं धमतरी की ओर से आने वालों को पचपेढ़ी नाका घूमकर नही आना पड़ेगा बल्कि वे सीधे शहर के अन्दर पहुंच सके। छत्तीसगढ़ रोड डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों ने बैठक में बताया कि रायपुर के फाफाडीह-तेलीबांधा-नया रायपुर के बीच छोटी रेल लाइन पर 313 करोड़ की लागत से 12 किलोमीटर लम्बाई का ‘अटल पथ‘ फोरलेन एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य अन्तिम चरण में है। इस परियोजना में पांच फ्लाई ओव्हर में से चार फ्लाई ओव्हर देवेन्द्र नगर, पंडरी, शंकर नगर और तेलीबांधा का कार्य पूर्ण किया जा चुका है वहीं फाफाडीह फ्लाई ओव्हर का कार्य 50 प्रतिशत पूर्ण हो गया है और अतिक्रमण हटाने के लिए नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। ईरानी डेरा और अमलीडीह में अंडरपास का निर्माण पूर्ण हो चुका है।
इसके अलावा अटल पथ में 12 पुल-पुलिया, 04 लघु पुल और तेलीबांधा में एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण किया गया है। अटल पथ में 08 सर्विस रोड में 06 पूर्ण हो चुकी है, 02 का कार्य प्रगति पर है। वर्तमान में अटल पथ में देवेन्द्र नगर से माना तक 10.5 किमी में रोड फर्नीचर, रोड लाइन मार्किंग, मीडियन जाली एवं बैरिकेशन जाली का कार्य प्रगति पर है। ”अटल पथ” फोरलेन एक्सप्रेस-वे को रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नम्बर एक से जोड़ने वाली कनेक्टिंग रोड में रेलवे द्वारा यूटिलिटी शिफ्टिंग का कार्य किया जा रहा है। (हि.स.)