रायपुर(mediasaheb.com)|अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के संयुक्त तत्वावधान में, गायत्री प्रज्ञापीठ सी.सी.आई मांढर कालोनी में रविवार को सोशल डिस्टेन्सिग का पालन करते हुए बाल संस्कार शाला एवं स्वावलंबन प्रशिक्षण केंद्र के शुभारंभ हेतु गोष्ठी हुई। जिसमें प्रमुख अतिथि के रूप में श्रीमती मिनाक्षी_प्राणेश विश्वास (शांतिकुंज प्रतिनिधि) डॉ हरिशंकर डॉ हेमलता साहू (ब्लाक समन्वयक धरसीवां) श्री द्वारिका प्रसाद वर्मा (प्रधानट्रष्टी)श्री नकुल वर्मा (प्राचार्य बरौदा)श्री खेलू चंद्राकर (ट्रष्टी) श्री सालिक राम साहू ( प्राचार्य मांढर)श्री दुकालू दिवान (अध्यक्ष गौशाला)श्री जनक बिसेन जी (प्रबंधक कामधेनु गौशाला) श्री कृष्ण कुमार वर्मा, श्री त्रिलोकी वर्मा, श्री नारायण निषाद रावाभाठा श्री सेवक भाई (रावाभाठा ईकाई) श्री मनमोहन साहू (रावाभाठा) श्री राम पुकार जी श्रीमती पुर्णिमा ठाकुर, कु.गिरीजा बंजारी ,कु.ममता बंजारी, श्रीमती सुनीता -सुमित साहू (उरला ,बिरगांव, ईकाई) कु.कनिष्का साहू कु.प्रज्ञा साहू व अन्य गायत्री परिवार परिजन उपस्थित थे।स्वालंबन की कृषि विज्ञान केन्द्र से प्रशिक्षित नये प्रोडक्ट मल्टीग्रेन आटा व पपाया जेम जैसे नये प्रोडक्ट का भी उद्घाटन किया गया । सभी लोगों ने बाल संस्कार शाला एवं स्वावलंबन प्रशिक्षण की इस योजना को लोगों ने खुब सराहा व स्व सहायता समूहों महिला मंडल एवं किसान उत्पादन संघ मिलकर आगे बेरोजगार युवाओं को महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने व स्वावलंबन केन्द्र हेतु समय समय पर कृषि विज्ञानिको का प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु संकल्प बद्ध हुए |(thestates.news)
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के संयुक्त तत्वावधान में बाल संस्कार शाला एवं स्वावलंबन प्रशिक्षण केंद्र के शुभारंभ हेतु गोष्ठी

Previous Articleकिंग शाहरूख खान 55 वर्ष के हुये
Next Article मध्यप्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था के बीच कल सुबह मतदान